टकलू के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने थाने के बाहर दिया धरना, जेएमएम नेता बबन राय समेत अन्य पर लगाया आरोप

थाना के बाहर धरने पर बैठे परिजन
थाना के बाहर धरने पर बैठे परिजन

Jamshedpur : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत चौधरी होटल के पास बाइक से आए अज्ञात अपराधियों ने टकलू लोहार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में टकलू का साथी मानस भी घायल हो गया था. इधर, मामले को लेकर पुलिस ने मानस के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इधर, शुक्रवार को परिजन पत्नी रितू लोहार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सीतारामडेरा थाना के बाहर सड़क पर बैठ गए. पत्नी ने जेएमएम युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबन राय, दुबराज नाग, मासुक मनीष, डोमनी सेमसंग और सौरभ दलाई पर हत्या का आरोप लगाया है. पत्नी रितू ने बताया कि टकलू ने बीते दिनों ही उसे बताया था कि कुछ लोग उसकी हत्या करना चाहते है. टकलू ने सबसे पहले बबन राय और दुबराज नाग का नाम बताया और कहा कि अगर उसकी हत्या होती है तो इसमें बबन राय और दुबराज नाग का हाथ होगा. गुरुवार दोपहर दो बजे वह घर से सीतारामडेरा थाना में सूचना देने के लिए अपने साथी मानस, अजय राय और सूरज के साथ निकला था. थोड़ी देर बाद खबर मिली की किसी ने टकलू को गोली मार दी है. परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

सीसीटीवी फूटेज आया सामने
इधर, घटना का एक सीसीटीवी फूटेज सामने आया है. जिसमें आरोपी भागते हुए नजर आ रहे है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि घटनास्थल के पास एक पीसीआर वाहन खड़ी है. पीसीआर वाहन के जाते ही टकलू को गोली मार दी जाती है. घटना को अंजाम देने वाला युवक गिरते-पड़ते एक बाइक पर बैठकर बर्निंग घाट की ओर भागता है जिसमें दो युवक पहले से ही सवार होते है. इसके अलावा एक बाइक पर सवार दो अन्य युवक भी घटना में शामिल है. पत्नी रितू ने बताया था कि कुछ दिनों से टकलू की रेकी भी की जा रही थी.

टकलू की फाइल फोटो
टकलू की फाइल फोटो

टकलू को जानता तक नहीं : बबन राय

मामले को लेकर आरोपी बबन राय ने बताया कि वे टकलू को जानते तक नहीं है फिर भी टकलू के परिजन उसपर हत्या का आरोप लगा रही है. अगर, पुलिस चाहे तो मामले की जांच कर सकती है. जांच में उनका नाम सामने आया तो वे जेल जाने को भी तैयार है.

ये है मामला
बता दे कि गुरुवार देर शाम टकलू लोहर अपने अन्य तीन साथियों के साथ कार का पंचर बनवाने घर से निकला था. इसी बीच एक युवक ने टकलू लोहार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. टकलू के साथी मानस ने एक युवक को धर-दबोचा पर युवक ने मानस पर भी गोली चला दी जिससे गोली मानस के दाहिने हाथ को छूते हुए निकल गई. घटना के बाद टकलू को इलाज के लिए एमजीएम ले जाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर किया गया. टीएमएच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.