इंजन शंटिंग के दौरान हादसे में मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

You are currently viewing इंजन शंटिंग के दौरान हादसे में मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
बैठक के दौरान परिजन

Jamshedpur : जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन न्यू लोको शेड में शुक्रवार सुबह 7.30 बजे इंजन शंटिंग के दौरान हुए हादसे में पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम निवासी 45 वर्षीय शिव शंकर बेरा की मौत हो गई थी. इधर, घटना के सूचना पाकर शिवशंकर के परिजन शहर पहुंचे. शनिवार को परिजनों को सिनियर डीईई विनोद कुमार के साथ मुआवजे को लेकर बैठक की. बैठक में रेलवे की ओर से उचित मुआवजा मिलने के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम के लिए हामी भरी जिसके बाद शव को टाटा मोटर्स अस्पताल के शव गृह से पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. सिनियर डीईई विनोद कुमार ने बताया कि घटना ऑन ड्यूटी हुई है जिस कारण मृतक के आश्रित को रेलवे में नौकरी और मुआवजा देने का प्रावधान है. जल्द से जल्द परिजनों को मुआवजा दे दिया जाएगा. इधर, घटना को लेकर गठित जांच टीम भी अपना काम कर रही है.

शंटिंग के दौरान इंजन की चपेट में आकर हो गई थी मौत

शिव शंकर ने दो माह पूर्व ही रेलवे में नौकरी ज्वाइन किया था. शुक्रवार को वह इंजन कि शंटिंग करवा रहा था. इसी बीत उसने लोको पायलट को पीछे आने का इशारा किया. लोको पायलट ने इंजन को पीछे किया. इसी दौरान सुरक्षित दूरी नहीं बना पाने के कारण शिव शंकर इंजन की चपेट में आकर घायल हो गया. सहकर्मियों ने उसे तत्काल इलाज के लिए रेलवे अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल रेफर किया गया पर शिव शंकर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.