Dhanbad: धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के कोचकुली में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद डीएवी कुसुंडा के 10वीं कक्षा के एक छात्र राजकुमार दास ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार की शाम वह सरस्वती पूजा विसर्जन के लिए निकला था, जहां कॉलोनी के ही कुछ लड़कों से उसका झगड़ा हो गया. मारपीट के कारण वह काफी डिप्रेशन में था. इसके बाद ही उसने घर पहुंचकर आत्महत्या कर ली. छात्र के पिता की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है. घर लौटते ही खुद को कमरे में बंद कर लिया.
कॉलोनी में रहने वाले युवकों से हुआ था विवाद
पिता किशोर कुमार दास उर्फ डब्लू दास ने बताया कि उनका बेटा शुक्रवार की शाम बस्ती में होने वाली सरस्वती पूजा की प्रतिमा विसर्जन करने गया था. रात करीब साढ़े दस बजे वह घर लौटा. इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. बाहर से दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. किसी अनहोनी की आशंका पर उन्होंने कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक छात्र के पिता का कहना है कि उनके बेटे का कॉलोनी में ही रहने वाले कुछ लड़कों से विवाद चल रहा था. इस बात को लेकर पहले भी उससे झगड़ा हो चुका था. कल भी सरस्वती पूजा के दौरान उसके साथ मारपीट की गयी थी. जिसके कारण वह काफी डिप्रेशन में था. इसी डिप्रेशन के चलते उसने आत्महत्या की है. डब्लू दास ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस को लिखित आवेदन दिया जा रहा है. उनके अनुसार उनका बेटा डीएवी कुसुंडा स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था. इस वर्ष वह मैट्रिक की परीक्षा शामिल होने वाला था.