तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत, शव दो घंटे बाद निकाला गया बाहर

You are currently viewing तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत, शव दो घंटे बाद निकाला गया बाहर

Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र के बामनगोड़ा तालाब में रविवार को नहाने के दौरान एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 42 वर्षीय बिरेन महतो के रूप में हुई है। बिरेन बामनगोड़ा का रहने वाला था और परसुडीह बाजार में कार्य करते थे। जानकारी के मुताबिक, बिरेन बाजार से काम खत्म कर लौटे थे और तालाब में नहाने के लिए उतर गए थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें डूबते देखा और बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वे पानी में समा चुके थे।

 

घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज और परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल के शवगृह में भेजा गया है।